एनएच 58 का सफर होगा महंगा- टोल बढ़ाने की हो रही तैयारी

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 से होते हुए हरिद्वार एवं देहरादून का सफर अब महंगा होने जा रहा है।

Update: 2022-06-23 12:01 GMT

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 से होते हुए हरिद्वार एवं देहरादून का सफर अब महंगा होने जा रहा है। 1 जुलाई से टोल दरों में की जाने वाली बढ़ोतरी को लेकर टोल कंपनी द्वारा एनएचएआई को करों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेज दिया गया है।

दरअसल एनएचएआई द्वारा वाहन चालकों के सफर को आसान बनाने के लिए एनएच-58 का पीपीपी मॉडल के तहत निर्माण कराया गया है। जनपद मेरठ के परतापुर बाईपास से लेकर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे तक बने एनएच 58 पर जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के गांव सिवाया के पास स्थापित किए गए टोल प्लाजा पर वाहन चालको से टोल शुल्क की वसूली की जाती है। अब कंपनी की ओर से एनएचएआई को भेजे गए टोल दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव में कार और जीप पर 5 रूपये से लेकर 10 रूपये बढ़ाने की तैयारी की गई है। ट्रक, बस और मल्टी एक्सेल वाहनों से भी 20 रूपये से लेकर 25 रूपये तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा गया है।

मौजूदा समय में स्थानीय वाहनों के लिए 20 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। नई दरों में इसमें भी बढ़ोतरी होना संभव है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में टोल कंपनी की ओर से 1 साल में तीन बार टोल दरों को बढ़ाया गया था।

अब कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गजट के अनुसार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए टोल बढ़ाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News