मां को बोली युवती मेरी चिंता मत करो- मैंने अपने प्रेमी से कर ली शादी

युवती ने अपने प्रेमी के साथ फरार होकर उससे शादी कर ली है

Update: 2022-03-29 05:26 GMT

मेरठ। जनपद के थाना गंगानहर क्षेत्र में एक युवती के गायब होने पर परिजना अपहरण की आशंका जता रहे थे लेकिन मामला कुछ और ही सामने आया है। युवती ने अपने प्रेमी के साथ फरार होकर उससे शादी कर ली है। युवती ने अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंचकर बयान भी दर्ज करवाये हैं। इसी दौरान युवती ने अपनी मां से कहा आप मेरी चिंता मत करो अब मैंने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गंगानहर इलाके के बक्सर रहने वाली 24 वर्षीय आयशा का जिशान नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमी जिशान नामक व्यक्ति अम्हेडा का रहने वाला है, जो अपने परिवार के साथ पिछले एक दशक से बक्सर में रह रहा था। करीब 15 पूर्व युवती घर से प्रेमी जिशान के साथ फरार हो गई। इसके बाद युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की और कहा कि युवती की उम्र 18 वर्ष से कम है।

अपने बयान में युवती ने कहा कि मै बालिग हूं और मेरी उम्र 24 वर्ष है। युवती ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से विवाह कर लिया है। उसने आगे कहा कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है। उसके परिवार वाले उसके व उसके प्रेमी के साथ कुछ भी कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने युवती को पुलिस सुरक्षा में भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News