आकाशीय बिजली के धमाके से हिली धरती-दुकान का माल हुआ खाक

भारी गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चकाचौंध से आसपास के लोगों के दिल पूरी तरह से दहल गए।

Update: 2021-10-24 07:18 GMT

मुजफ्फरनगर। भारी गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चकाचौंध से आसपास के लोगों के दिल पूरी तरह से दहल गए। तेजी के साथ गिरी आकाशीय बिजली दुकान के भीतर रखे सामान को जरा सी देर में जलाकर खाक करते हुए दोबारा से उड़ गई।

रविवार को शहर में जब लोगों की दिनचर्या ठीक से शुरू भी नहीं हो पाई थी और लोग सवेरे नींद से जागकर मॉर्निंग वॉक के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय तकरीबन प्रातः 6.00 बजे आसमान में छाए काले बादलों के बीच तेजगढ़ गडगडाहट के साथ आकाश में बिजली चमकी जो मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित एक दुकान पर गिरी। दुकान के भीतर रखे सामान को राख बनाने के बाद जब तेज चमक के साथ बिजली आसमान की तरफ उठी तो उसकी चकाचौंध देखकर आसपास के लोगों के दिल दहल गए। गनीमत इस बात की रही कि आकाशीय बिजली दुकान के ऊपर गिरी और वहां पर मौजूद व्यक्ति उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।

दुकान पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बिजली के शांत हो जाने के बाद अपने घरों से बाहर निकले लोग मौके पर पहुंचे। जहां सामान जला हुआ पाया। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दुकान में भीतर रखी कुर्सियां और अन्य कीमती सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों लगातार दो दिनों तक हुई बारिश में लोगों के सामने बुरे हालात पैदा कर दिए थे। बारिश ने जहां सड़कें पानी से लबालब भर दी थी, वही पहाड़ी इलाकों में बारिश के पानी ने जमकर कहर बरपाया था। पहाड़ों पर हुई बारिश का असर मैदानी इलाके के लोगों को भी झेलना पड़ा था।



Tags:    

Similar News