जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम में जाना मरीजों का हाल,दिये यह निर्देश

स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पहले से निर्धारित कार्यक्रम की वजह से योजनाब़द्ध तरीके से सजाई गई

Update: 2022-10-03 08:30 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और इलाज कराने के लिए वार्डों में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पहले से निर्धारित कार्यक्रम की वजह से योजनाब़द्ध तरीके से सजाई गई फिल्डिंग के चलते स्वास्थ्य विभाग डिप्टी सीएम की परीक्षा में पास होने में कामयाब रहा हैं।

सोमवार को पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने जनपद भ्रमण पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वहां वितरित की जा रही दवाइयों के बारे में रोगियों से डिप्टी सीएम ने वार्ता की एवं दवाई वितरण के बारे में डॉक्टरों एवं वहां उपस्थित स्वस्थ कर्मियों से जानकारी प्राप्त की,।

उन्होने कहा कि सभी रोगियों को उचित इलाज मिले। पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने मरीजो एवं उनके परिवारजनों से भी वार्ता की,, जिस पर रोगियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा ईलाज किया जा रहा है, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है। उन्होने इमेरजैंसी वार्ड जिसमें महिला एवं पुरूष वार्ड की साफ सफाई, बैड की उपलब्धता, शौचालय की सफाई, पानी की टंकी एवं जिला अस्पताल में साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ वार्ता की और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि यहां आये मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाये और केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाआंे से लाभान्वित किया जाये।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News