बलात्कार व ब्लैकमेल के आरोप में किशोर गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने के आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया।;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नगर कोतवाली इलाके में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने के आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) राजेश कुमार ने बताया कि सहारनपुर शहर कोतवाली एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि 14 वर्षीय किशोर ने उसकी भतीजी नौंवीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ बलात्कार किया । आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर दो बार में करीब 12 हजार ऐंठ लिए।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किशोर ने छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया। उसके मोबाइल में दोनों की सेल्फी के फोटो मिले। पुलिस ने छात्रा को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि किशोरी के न्यायालय में बयान कराए जाएंगे। उसके आधार पर यदि किशोर के खिलाफ मामला बनता है तो उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
वार्ता