गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस पर किया पथराव- हंगामा कर काटा बवाल

दबिश देने पहुंची पुलिस के ऊपर परिजनों एवं उनके साथियों ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया।

Update: 2022-03-28 07:27 GMT

अलीगढ़। गैंगस्टर की धरपकड़ करने के लिए घर पर दबिश देने पहुंची पुलिस के ऊपर परिजनों एवं उनके साथियों ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया। बवाल काट रहे लोगों ने आरोपी को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन पुलिस ने काफी देर तक पथराव का मुकाबला करते हुए गैंगस्टर को दबोच लिया और उसे थाने ले आई। अब पुलिस पत्थरबाजी करने वाले परिजनों और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

सोमवार को गांधी पार्क थाने के एसआई विजेंद्र यादव ने बताया है कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी निवासी चेतन उर्फ चिंटू पुत्र गिर्राज गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत निरुद्ध है और वह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मौजूदा समय में अपने घर पर है। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए रात्रि में दबिश देने की योजना बनाई। गठित की गई पुलिस टीम जब गैंगस्टर के आरोपी की तलाश में उसके मकान पर दबिश देने के लिए पहुंची तो पुलिस को देखते ही आरोपी के परिवार की महिलाएं जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि भाग चिंटू भाग, पुलिस आई है। इसके बाद आरोपी को मौके से भागने की राह को आसान बनाने के लिये आरोपी की बहन और मां ने पड़ोस के 8-10 लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम के ऊपर पथराव कर दिया।

पुलिस ने किसी तरह से खुद को पथराव की चपेट में आने से बचाया और आरोपी के घर की घेराबंदी कर ली, जिससे वह फरार ना हो सके। पुलिस ने काफी समय की मशक्कत के बाद तकरीबन आधी रात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई।

अब पुलिस गैंगस्टर एक्ट के वांछित को बचाने के लिए पथराव करने 

Tags:    

Similar News