शॉर्ट सर्किट से रुई की फैक्ट्री में लगी आग-सामान जलकर हुआ राख

रुई का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया

Update: 2022-04-09 10:53 GMT

शामली। रुई का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटो तक आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया।

शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक एरिया स्थित प्रवीण कुमार की रूई फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई गढ़ी पुख्ता के रहने वाले कारोबारी की फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक ने आग लगने की घटना से तुरंत दमकल विभाग को अवगत कराया। इस दौरान मौके पर जमा हुए लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसी बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के काम में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग बुझाने में कामयाब हुए। जिस समय तक आग बुझी उस समय तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।

Tags:    

Similar News