दरवाजे पर बुलडोजर देख दम हुआ खुश्क- गैंगरेप आरोपी ने किया सरेंडर
आरोपी घर के दरवाजे पर बुलडोजर खड़े होने की सूचना मिलते ही आत्मसमर्पण करने के लिए अदालत की चौखट पर पहुंच गया;
गोरखपुर। छात्रा को जंगल में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपी घर के दरवाजे पर बुलडोजर खड़े होने की सूचना मिलते ही आत्मसमर्पण करने के लिए अदालत की चौखट पर पहुंच गया। पुलिस पिछले 3 दिन से लगातार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी, लेकिन जब वह हाथ नहीं लगा तो आज थाना प्रभारी आरोपी के घर के दरवाजे पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए।
दरअसल पिछले महीने की 27 जून को कुस्मही के जंगल में घूमने गई छात्रा के साथ उसके ही संग पढ़ने वाले साथी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया था। इसी दौरान जंगल में पहुंचे सीकरी गांव के लवकुश पासवान, वकील पासवान, गोलू यादव उर्फ विशाल तथा सुरेंद्र पासवान ने जंगल में घूमते मिले छात्र-छात्रा को पकड़ लिया और प्रेमी को वहां से मारपीट कर भगाने के बाद आरोपी छात्रा को उठाकर जंगल के भीतर ले गए और वहां पर बंधक बनाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। घर पहुंचने के बाद छात्रा ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की मामले की जानकारी अपनी मां को दी।
इसके बाद पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने सहपाठी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म एवं पॉक्सों एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। सामूहिक दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद सीकरी गांव निवासी लवकुश पासवान घर छोड़कर फरार हो गया था। जबकि गैंगरेप की वारदात में शामिल रहे छात्रा के साथी समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
पुलिस लगातार लवकुश पासवान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस का दबाव बढ़ने पर 2 दिन पहले लवकुश अपने दोस्तों के साथ आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्ट में जा रहा था तो कचहरी के दरवाजे पर पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए वह भाग निकला था।
पुलिस आज सवेरे जब उसके घर के दरवाजे पर बुलडोजर लेकर पहुंची तो आरोपी को मामले की जानकारी हो गई। जिसके चलते कुस्मही के जंगल में छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के पांचवें आरोपी लवकुश ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।