टिकट होने का दावा करने वालों पर भड़के संगीत-बोले अमित शाह का भी पक्का नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इस बात का पता नहीं है कि उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में कहां से लड़ना है।

Update: 2021-09-14 08:39 GMT

मेरठ। आमतौर पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संगीत सोम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर भाजपा विधायक एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक टिकट होने का दावा करने वालों पर भड़कते हुए कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इस बात का पता नहीं है कि उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में कहां से लड़ना है।

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से मौजूदा भाजपा विधायक ठाकुर संगीत सोम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो से भाजपा विधायक एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सरधना विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट पक्का होने का दावा करने वालों के ऊपर भड़कते हुए भाजपा एमएलए कह रहे हैं कि ऐसे लोगों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे इस बात का भी पूरी तरह से पता है कि ऐसे लोगों की चकरी कहां से घूम रही है। मुझे सब पता है, जो भी आ रहा है वही कह रहा है कि मेरा टिकट पक्का हो गया है। कोई कहेगा कि मेरा टिकट हो गया है, साहब मेरा टिकट दो सौ प्रतिशत हो गया है। लेकिन उन्हे इस बात का पता नहीं है कि किसकी जेब में टिकट दिया गया है।

भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा है कि अभी तो केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी इस बात का पता नहीं है कि उन्हें अगला लोकसभा चुनाव कहां से लड़ना है तो फिर इन लोगों को कैसे पता चल गया है कि उनका कहां से टिकट हो गया है? पार्टी रोज कहती है कि कोई भी व्यक्ति इस बात को ना कहें कि मेरा टिकट हो गया है। विधानसभा का टिकट कोई बस का टिकट नहीं है। पार्टी कह रही है कि अगर कोई यह कहेगा कि उसका टिकट हो गया है तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। भाजपा विधायक संगीत सोम को विधानसभा का टिकट ऐसे ही नहीं मिला है, बड़ी बड़ी रैलियां व सम्मेलन किए जाने के चलते भाजपा का टिकट मिला था। सरधना चौबीसी के प्रत्येक गांव से बड़ी संख्या में लोगों से भरकर बसंे इन सम्मेलनों में जाया करती थी।



Tags:    

Similar News