सड़क हादसा- ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत, 4 की मौत, दर्जनों घायल

ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत में ट्रैक्टर ट्राली मे सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए;

Update: 2022-06-03 03:38 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टायर फटने से बेकाबू गैस सिलेंडर लदे ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत में ट्रैक्टर ट्राली मे सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा प्रभा सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाइवे पर रामूवाला गणेश चौराहे के समीप रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली मे हुई भीषण टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार चार लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

उन्होने बताया कि अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र के गांव श्योनाली निवासी लगभग 40 लोग गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली मे सवार होकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के थाना जसपुर क्षेत्र की दरगाह पर इबादत करने गए थे।घर वापसी पर ठाकुरद्वारा क्षेत्र के खतरनाक मोड पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली मे टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर ट्राली मे सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे। इस हादसे में एक वृद्धा व एक 15 माह के मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में रुहान(15माह), आमना खातून (65),मोहम्मद आरिफ (42) तथा छोटे (40) सभी श्योनाली थाना डिडौली जनपद अमरोहा के निवासी थे। उन्होने बताया कि हादसे का कारण ट्रक का टायर फटना बताया गया है जिससे ट्रक बेकाबू होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गया। घायलों में 12 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि 13 का इलाज अस्पताल मे किया जा रहा है।

वार्ता

Tags:    

Similar News