क्रांतिकारी शालू ने मुज़फ्फरनगर का नाम किया रोशन- मंत्री से मिला सम्मान

शालू सैनी द्वारा किए जा रहे कोरोना मृतक व लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के कार्य को रिकॉर्ड की श्रेणी में शामिल किया गया;

Update: 2022-08-07 14:06 GMT

मुज़्ज़फ़्फ़रनगर। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद संजीव बालियान ने सामजिक कार्यकर्ता साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी को इंडिया बुक रिकॉर्ड में नाम शामिल होने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा किए जा रहे कोरोना मृतक व् लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के कार्य को रिकॉर्ड की श्रेणी में शामिल किया गया है।

विदित हो कि क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा कोरोना काल से लेकर अभी तक सैकड़ों लावारिस शव का अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन किया गया है। उनके इसी कार्य को इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा रिकॉर्ड की श्रेणी में शामिल करके उन्हें अवार्ड प्रमाण पत्र इत्यादि से सम्मानित किया गया है। स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने इस उपलब्धि पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी को अपने हाथो से अवार्ड दिया व् प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया और कहा कि इंडिया बुक रिकॉर्ड में क्रांतिकारी शालू सैनी का नाम शामिल होना पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है उनके सामाजिक कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है हम सभी को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।

इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर सामाजिक कार्यकर्ता क्रांतिकारी शालू सैनी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने बड़े भाई राजू सैनी अपने दोनों बच्चे सम्मानित मीडिया व कार्य में सहभागी साथियों के साथ साथ पूरे जनपद को दिया। साथ ही कहा कि उनके जीवन का बस अब एक ही लक्ष्य है लावारिसों की वारिश बनकर अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मृतकों की आत्माओ को मुक्ति दिलाना है।

इस अवसर पर समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु, ट्रस्ट के संरक्षक मनोज सैनी, राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगतेश कुमार, पंकज भारद्वाज, डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, राजेश कश्यप, युवा जिला अध्यक्ष रेखा राठी, साक्षी सैनी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News