पंचायतीराज निदेशक ने एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

कार्यो को देखने हेतु दिनांक 24.09.2022 से 28.09.2022 तक 05 दिवसीय एक्सपोज़र विजिट हेतु लखनऊ आया हुआ है।

Update: 2022-09-24 15:07 GMT

लखनऊ। असम राज्य से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायतीराज एवं ग्राम विकास के अधिकारी गण को सम्मिलित करते हुए कुल 43 सदस्यीय दल उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में स्थानीय स्वशासन के क्रियाकलाप एवं कार्यो को देखने हेतु दिनांक 24.09.2022 से 28.09.2022 तक 05 दिवसीय एक्सपोज़र विजिट हेतु लखनऊ आया हुआ है।

आज पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) अलीगंज लखनऊ में दीप प्रज्ज्वलित कर एक्सपोजर विजिट का शुभारम्भ अनुज कुमार झा, निदेशक, पंचायती राज द्वारा किया गया, जिसमें असम राज्य से आये 43 सदस्यीय दल के साथ ए0के0 शाही, संयुक्त निदेशक (पं0), प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, 'प्रिट', गिरीशचन्द्र रजक, उपनिदेशक (पं0), लखनऊ मण्डल, लखनऊ व प्रदीप कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी, 'प्रिट' उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात् निदेशक द्वारा असम प्रतिनिधि मण्डल को उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में हो रहे अभिनव कार्यो एवं पंचायत कल्याण कोष एवं मातृभूमि योजना के बारे में बताया गया। संयुक्त निदेशक (पं0) एवं संयुक्त निदेशक, 'प्रिट' द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। उपनिदेशक (पं0), लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा स्टेªस मैनेजमेंट/तनाव प्रबन्धन की जानकारी दी गयी।

Tags:    

Similar News