चुनाव लड़े प्रत्याशियों को नोटिस जारी- नहीं दिया जवाब होगी कार्यवाही
अपने चुनाव खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर संबंधित कमेटी के सामने अभी तक पेश नहीं किया है उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं;
वाराणसी। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतर रहे प्रत्याशियों में से जिन लोगों ने अपने चुनाव खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर संबंधित कमेटी के सामने अभी तक पेश नहीं किया है उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। बैठक में अनुपस्थित मिले 34 प्रत्याशियों को 48 घंटे के भीतर अपना जवाब चुनाव अधिकारी के पास देने के लिए कहा गया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में जनपद के अजगरा, वाराणसी दक्षिणी एवं सेवापुरी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उतरे प्रत्याशियों के व्यय लेखा का निरीक्षण करने के लिए सर्किट हाउस सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था। अजगरा विधानसभा सीट से कुल 11 में से 11 और सेवापुरी विधानसभा सीट से 10 में से 10 तथा वाराणसी दक्षिणी सीट से 11 में से केवल 7 प्रत्याशी ही उपस्थित रहे। जबकि वाराणसी दक्षिणी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित, बहुजन समाज पार्टी के दिनेश कसौधन, आजाद समाज पार्टी काशीराम के वीरेंद्र कुमार गुप्ता और निर्दलीय रियाजुद्दीन समेत कुल 4 लोग अनुपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र वाराणसी दक्षिणी से अनुपस्थित 4 प्रत्याशियों के साथ ही अन्य के लेखा रजिस्टर में विसंगति पाए जाने पर दक्षिणी वाराणसी विधानसभा सीट के 11, सेवापुरी विधानसभा सीट के 10 कुल 21 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। जिन्हें 48 घंटे के भीतर अपना जवाब चुनाव अधिकारी के पास देना होगा।