मेरा नेता मेरा अभिमान- सपा मुखिया से मुलाकात कर पाई ऊर्जा

मेरा नेता मेरा अभिमान के अंतर्गत शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के युवा सपा नेता डॉ इसरार अली ने पूर्व मंत्री उमाकिरण

Update: 2021-02-05 10:42 GMT

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात करते हुए युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी ने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति और कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी से अवगत कराया। सपा सुप्रीमो से मुलाकात कर युवा नेता में एक नई उर्जा का संचार हुआ।


मेरा नेता मेरा अभिमान के अंतर्गत शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के युवा सपा नेता डॉ इसरार अली ने पूर्व मंत्री उमाकिरण व अन्य पार्टी नेताओं के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान युवा सपा नेता डॉ इसरार अलवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मौजूदा स्थिति बताई और पार्टी के कार्यक्रमों में की गई अपनी सक्रिय भागीदारी के बारे में बताया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे पार्टी नेताओं को संगठन को मजबूत करते हुए लोगों के बीच पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को घर-घर जाकर पहुंचाने के निर्देश दिए।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। मौजूदा सरकार से लोग बुरी तरह से परेशान है। समाज का हर वर्ग तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। पार्टी मुखिया से मुलाकात करने के बाद सभी नेताओं में उत्साह का संचार हुआ नजर आया।



 


Tags:    

Similar News