पति के साथ जा रही महिला से छेड़छाड़-वीडियो बनाने पर तोड़ा मोबाइल

छेड़छाड़ का शिकार हुई महिला ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

Update: 2021-08-14 08:37 GMT

लखनऊ। पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही पत्नी के साथ रास्ते में मिले कार सवार शोहदों ने छेड़छाड़ कर दी। अभद्रता कर रहे युवकों ने वीडियो बनाने पर महिला के मोबाइल को तोड़ दिया। महिला द्वारा मदद के लिये शोर-शराबा करने पर जुटती भीड़ को देखकर छेड़छाड़ कर रहे आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। छेड़छाड़ का शिकार हुई महिला ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।


Full View


राजधानी के इंदिरानगर निवासी महिला अपने मायके गई हुई थी। बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की देर रात तकरीबन 11.00 बजे वह घर लौट रही थी। रास्ते में कार सवार युवकों ने बाइक पर जा रहे पति-पत्नी का पीछा करना शुरू कर दिया। काफी देर तक दंपत्ति कार सवारों की अभद्रता को नजरअंदाज करते रहे। जब शोहदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो महिला ने कार सवार युवकों का वीडियो बनाना शुरु कर दिया। महिला को मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करके देख युवकों ने हाईकोर्ट के पास ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक रुकवा ली और महिला के साथ जमकर अभद्रता की। पति ने जब इसका विरोध किया तो कार सवार युवक उसके साथ हाथापाई करने लगे। इस बीच एक युवक ने महिला के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर पटक दिया। बदमाशों के बीच घिरने पर महिला मदद के लिए शोर मचाने लगी। रात के सन्नाटे में महिला की आवाज को सुनकर राहगीर मौके की तरफ दौड़ पड़े। भीड़ को अपनी तरफ आते हुए देख शोहदे कार में बैठकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विभूति खंड ने बताया कि महिला ने युवकों की कार का नंबर पुलिस को बता दिया है। जिसके आधार पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है।


Full View


Tags:    

Similar News