छेड़छाड़ मामला- आज भी पेश नहीं हुई नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया

जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगे जाने पर कोर्ट ने 3 फरवरी तक का समय दिया है

Update: 2024-01-09 11:56 GMT

मुजफ्फरनगर। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उसके भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ बच्ची से छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाने वाली एक्टर की पत्नी आलिया आज भी विशेष पॉक्सो अदालत में पेश नहीं हो सकी है। जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगे जाने पर कोर्ट ने 3 फरवरी तक का समय दिया है।

मंगलवार को अपने पति एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उसके भाई समेत पांच लोगों के ऊपर एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाने वाली नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी विशेष अदालत पॉक्सो में पेश नहीं हो सकी है।

आलिया के वकील के ओर से अदालत बताया गया है कि आलिया के विदेश में होने की वजह से वह जवाब दाखिल करने के लिए आज अदालत में पेश नहीं हो सकी है। वकील की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिए जाने की मांग पर विशेष पॉक्सो कोर्ट के पीठासीन अधिकारी रितेश सचदेवा ने अर्जी को स्वीकार करते हुए इस मामले की सुनवाई आगामी 3 फरवरी तक स्थगित कर दी है।

विशेष शासकीय अधिवक्ता प्रदीप बालियान ने बताया है कि अदालत ने जवाब दाखिल करने के लिए अब 3 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने हस्बैंड समेत पांच लोगों के मिला एफ परिवार की एक बच्ची के साथ एक्टर के भाई द्वारा छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था।

मुंबई पुलिस ने यह मामला दर्ज करने के बाद मामले को जांच के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस को भेज दिया था।

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। अब आलिया सिद्दीकी को पुलिस की जब जांच को लेकर अपना जवाब दाखिल करना है।

Tags:    

Similar News