लाॅकडाउन के दौरान जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा यूपी के बरेली में प्रवासी मजदूरों पर कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है ।

Update: 2020-03-30 10:27 GMT

लखनऊ   बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए  कहा कि देश में जारी जबर्दस्त लाॅकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं,परन्तु प्रवासी मजदूरों पर उत्तर प्रदेश के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है।


बसपा सुप्रीमो मायावती  ने सरकार को तुरन्त ध्यान देने के लिए कहा उन्होंने आगे कहा बेहतर होता कि केन्द्र सरकार राज्यों का बाॅर्डर सील करके हजारों प्रवासी मजदूरों के परिवारों को बेआसरा व बेसहारा भूखा-प्यासा छोड़ देने के बजाए दो-चार विशेष ट्रेनें चलाकर इन्हें इनके घर तक जाने की मजबूरी को थोड़ा आसान कर देती।


आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के बरेली से प्रशासन  का अमानवीय चेहरा का विडियो  सामने आया है जिसमें लाॅकडाउन में सुरक्षा और बचाव की सेवा में लगे कर्मचारियों ने प्रवासी मजदूरों बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को सैनिटाइज किया है सभी को जमीन पर बैठाकर उनके ऊपर केमिकल का छिड़काव करके उनको डिसइंफेक्ट किया ।

वीडियो वायरल होते ही इस अमानवीय घटना पर बरेली के जिलाधिकारी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है ।बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया. सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ।

Tags:    

Similar News