दिन दहाड़े लूटी चेन- लुटेरों से भिड़ गई वृद्धा
बेटी से चेन लूटकर भाग रहे बाईक सवार बदमाशों से वृद्धा भिड़ गई और एक बदमाश को पकड़ कर खींच लिया।;
मेरठ। बेटी से चेन लूटकर भाग रहे बाईक सवार बदमाशों से वृद्धा भिड़ गई और एक बदमाश को पकड़ कर खींच लिया। इससे बाईक गिर गई और दूसरा बदमाश भी गिर पड़ा। शोर-शराबा सुनकर आये लोगों ने दोनों बदमाशों की धुनाई करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मेरठ के सैनिक विहार काॅलोनी निवासी कर्णवीर सिंह सिरोही रिटायर्ड फौजी की बेटी लीना फिलहाल मायके आई हुई हैं। लीना दोपहर के समय घर के बाहर एक बुजुर्ग से कुछ सामान खरीद रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान बाईक पर सवार दो युवक वहां आये और लीना की सोने की चेन लूट ली। इसी बीच लीना की मां वीरेन्द्री जो कि गेट पर खड़ी हुई थी, यह दृश्य देखकर तुरंत दौड़कर आई और बदमाशों से भिड़ गई। इस बीच लीना का भतीजा कुशाग्र भी मौके पर पहुंच गया और बदमाशों के पीछे दौड़ते हुए शोर मचा दिया। वीरेन्द्री ने बाईक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़कर खींचा और नीचे गिरा दिया। इसके बाईक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई।
वीरेन्द्र व अन्य लोगों ने बदमाशों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के पास से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम काला निवासी झिंझाना, कार्तिक निवासी झिंझाना बताये। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे शातिर लुटेरे हैं। अभी तक दो दर्जन लूटपाट कर चुके हैं।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग