डीजीपी की पहल पर खाकी बनी खरीददार, एसएसपी अभिषेक यादव ने रोशन की गरीबों की दीपावली
मुजफ्फरनगर। इस साल दीपावली पर उत्तर प्रदेश में गजब की पुलिसिंग देखने को मिली है। धनतेरस के अवसर पर बाजारों में उमड़ी भीड़ को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए पुलिस कप्तान और अन्य अफसर फुट पैट्रोलिंग के लिए सड़कों पर देर रात तक घूमते नजर आये तो वहीं थानों से चाइनीज लाइटिंग झालरों को दूर करते हुए गरीब कुम्हारों को दिवाली गिफ्ट देने का काम किया गया है।
मुजफ्फरनगर। इस साल दीपावली पर उत्तर प्रदेश में गजब की पुलिसिंग देखने को मिली है। धनतेरस के अवसर पर बाजारों में उमड़ी भीड़ को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए पुलिस कप्तान और अन्य अफसर फुट पैट्रोलिंग के लिए सड़कों पर देर रात तक घूमते नजर आये तो वहीं थानों से चाइनीज लाइटिंग झालरों को दूर करते हुए गरीब कुम्हारों को दिवाली गिफ्ट देने का काम किया गया है। दीपावली पर जनपद मुजफ्फरनगर में भी पुलिस की ओर से अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही लोगों से जुड़ने और उनको जोड़ने का काम किया जा रहा है।
आईपीएस अभिषेक यादव ने लगातार अपने काम से यहां हर वर्ग को प्रभावित करने का काम किया है। वह निरंतर अपनी ओर से तो अभिनव प्रयोग कर ही रहे हैं, लेकिन पुलिस मुखिया डीजीपी के आदेशों का पालन कराने में भी वह कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे। डीजीपी के आदेशों पर दीपावली पर जनपद के सभी थानों को मिट्टी के दीयो से सजाने का काम आज नरक चतुर्दशी पर ही शुरू कर दिया गया।
पुलिस अफसरों ने तो इन गरीब कुम्हारों से दीये खरीदे
अचानक ही बाजारों में खाकी वर्दी वाले सड़कों पर मिट्टी के दीये बेचने वालों को खोजने लगे। पुलिस अफसरों ने तो इन गरीब कुम्हारों से दीये खरीदे ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। डीजीपी ओपी सिंह की पहल पर एसएसपी अभिषेक यादव ने गरीब कुम्हारों की दिवाली भी हैप्पी कर दी है। उन्होंने फुटपाथ पर ग्राहकों की आस में बैठे इन गरीबों की दीपावली को भी आर्थिक प्रोत्साहन का दिया जलाकर रोशन करने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश में कुम्हारों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहनीय पहल करते हुए माटी कला बोर्ड का गठन किया। इसके साथ ही उन्होंने यह पहल भी की कि राज्य सरकार के कार्यक्रमों में प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग छोड़कर मिट्टी की क्राॅकरी का उपयोग किया जाये, ताकि प्रदेश के गरीब कुम्हारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें और उनको आर्थिक विकास हो पाये। माटी कला बोर्ड के सहारे राज्य में कुम्हारों को माटी कला का विशेष प्रशिक्षण देने के साथ ही राज्य सरकार ने उनको स्वतःरोजगार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के रास्ते भी खोले हैं।
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश @dgpup द्वारा सभी SPs/SSsP से आगामी दीपोत्सव के त्यौहार पर स्थानीय छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं से क्रय किये गए मिट्टी के दीयों से सभी थानों को प्रज्वलित कर सजाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। #UPPolice pic.twitter.com/iNlpjAPCN9
— UP POLICE (@Uppolice) October 24, 2019
सरकार की इसी पहल को अभिनव और उत्कृष्ट बनाने के लिए यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने दीपावली के त्यौहार से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने धनतेरस के दिन एक आदेश यूपी के सभी पुलिस कप्तानों के लिए जारी किया था। इसमें कहा गया था कि इस दीपावली प्रदेश के सभी थाने और पुलिस रिपोर्टिंग चैकियां मिट्टी के दीयों से रोशन होंगे। थानों को चाइनीज लाइटिंग झालरों से सजाने पर रोक लगा दी गयी थी। इस मकसद था कि दीपावली के अवसर पर अपनी कला के सहारे रोजी रोटी का साधन करने के प्रयासों में जुटे गरीब कुम्हार परिवारों को आर्थिक सबल प्रदान किया जा सके। इसके लिए डीजीपी ने पुलिस अफसरों को निर्देशित किया था कि सभी थानों के लिए मिट्टी के दीये फुटपाथ पर ठिये लगाने वाले कुम्हारों से खरीदे जायें।
डीजीपी की इस सराहनीय पहल का असर मुजफ्फरनगर में भी साफ नजर आया है। अपने मुखिया की पहल के सहारे एसएसपी अभिषेक यादव ने गरीबों की दीपावली को भी मिट्टी के दीये की खरीद कराकर रोशन करने का काम किया है। वैसे तो यह पूरे प्रदेश में नजर आया, लेकिन जिस संवेदनशीलता के साथ मुजफ्फरनगर में खाकी मिट्टी के दीयों के लिए सड़कों पर उतरकर खरीददार बनी नजर आयी, वह प्रशंसनीय रहा। आईपीएस अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस की एक छोटी सी कोशिश से समाज के एक वर्ग की दिवाली हैप्पी हो रही है। हर साल दिवाली पर पारंपरिक दीयों का क्रेज घटता जा रहा है। मेहनत के चक्कर में लोग मोम से बने आर्टिफीशियल दीये खरीदकर काम चला रहे हैं। घर और आंगन में चाइनीज लाइटिंग झालरों से साज सज्जा की जाती रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के आदेशानुसार इस बार मुजफ्फरनगर के थानों में मिट्टी के दीयों से उजाला होने लगा है, इसके पीछे गरीबों की दीपावली को रोशन करने का सराहनीय उद्देश्य शामिल रहा है। जिससे त्योहार के साथ ही समाज के एक वर्ग की मदद की जा सकेगी। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भारी संख्या में स्थानीय कुम्हारों द्वारा हाथ से बनाए गए मिट्टी दीये खरीदें गये और यह सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस का स्पष्ट प्रयास है कि दीयों की खरीद से इस त्योहार में गरीब परिवारों के लोगों की आय में वृद्धि हो सके। आज एसएसपी अभिषेक यादव के मार्ग निर्देशन में सुरक्षा के लिए सड़कों पर नजर आने वाली खाकी एक खरीददार के रूप में दिखायी दी। गरीब लोग जोकि ग्राहकों की इंतजार में गुलजार बाजारों की सड़कों के किनारे मिट्टी के दीये और बर्तन बेचने के लिए बैठे थे, जब खाकी वर्दी वालों की भीड़ उनकी ओर बढ़ी तो उनको पहले तो दहशत होने लगी कि शायद उनका यह ठिया हटवाया जायेगा, लेकिन जब खाकी वर्दीधारियों ने उनके दीयों को हाथ में लेकर खरीदने के लिए भाव पूछे तो उनके मुरझाये चेहरों पर एक विजयी मुस्कान नजर आने लगी। इनमें कई स्थानों पर छोटे छोटे बच्चे ही दीये बेचते हुए मिले।
~पुलिस की एक छोटी सी कोशिश से समाज के एक वर्ग की दिवाली हैप्पी हो रही है~@dgpup के आदेशानुसार मु0नगर पुलिस द्वारा स्थानीय कुम्हारों द्वारा हाथ से बनाएगए मिट्टी के दीये खरीदें जा रहे है व बाजार मे दीये खरीदने आने वाले लोगों से भीकी जा रही है अपील @CMOfficeUP @News18UP @bstvlive pic.twitter.com/ULx7OfNZL8
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) October 26, 2019
जनपद में शाहपुर, तितावी, रतनपुरी, पुरकाजी सहित कई अन्य थानों के प्रभारी अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ दीये खरीदकर लाये और थाना परिसर को सजाने का काम शुरू कर दिया गया। इन पुलिस अफसरों ने बाजार में आने वाले लोगों को रोककर भी गरीबों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील की। इसका खासा असर भी दिखायी दिया और पुलिस के इस प्रयास से दीये बेचने वालों के चेहरे पर प्रसन्नता देखते बन रही है। तितावी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने तो इसमें एक कदम आगे जाकर गुड पुलिसिंग की है। उन्होंने बाजार से तो दीये खरीदे ही, क्षेत्र में दीये बनाने वाले कुम्हारों के घर जाकर भी दीये खरीदकर लाये और उनको आर्थिक प्रोत्साहन देकर खुशी के पल देने का काम किया। इसके साथ ही पुरकाजी में सीओ सदर कुलदीप सिंह ने बाजार में पहुंचकर सड़क किनार मिट्टी के दीये व बर्तन बेचने वाले व्यक्ति से थाने की सजावट के लिए दीये खरीदें और उन्होंने वहां पर आने जाने वाले लोगों को भी इस खरीददारी के लिए प्रेरित किया। उनके साथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरसरण शर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस गरीब कुम्हार के मिट्टी के दीये खरीदने और बिकवाने का काम किया। वहीं शाहपुर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह और रतनपुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एमपी सिंह सहित जनपद के सभी थानों के प्रभारी इंचार्ज के द्वारा बाजारों से मिट्टी के दीये खरीदे गये।
एसएसपी अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया पर संदेश के माध्यम से सभी से यह अपील की है कि वह इस दिवाली अपने घर को मिट्टी के दीयों से प्रजवल्लित ऐसे लोगों की दिवाली को भी रोशन करने का काम करें, जिनके लिए दो जून की रोटी जुटाना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि डीजीपी का आदेश था, इसलिए जनपद में इस सराहनीय पहल को पूरी संवेदनशीलता के साथ लागू किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कुम्हारी कला को प्रोत्साहित करने में जुटे हैं, वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के संदेश पर जोर देते हुए लोगों से सुरक्षित और ग्रीन दीपावली मनाने का आह्नान किया है।