जगतगुरु परमहंसाचार्य का संतों संग 5 मई को ताजमहल पहुंचने का ऐलान

अयोध्या के संत जगत गुरु परमहंसाचार्य ने आगामी 5 मई को अपने सहयोगी साधु संतों के साथ ताजमहल में पहुंचने का ऐलान किया है

Update: 2022-05-01 10:18 GMT

आगरा। अयोध्या के संत जगत गुरु परमहंसाचार्य ने आगामी 5 मई को अपने सहयोगी साधु संतों के साथ ताजमहल में पहुंचने का ऐलान किया है। उन्होंने इस दिन ताज महल पर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने की भी एक दिन घोषणा की है।

रविवार को अयोध्या के प्रमुख संत जगत गुरु परमहंसाचार्य ने आगामी 5 मई को अपने सहयोगी संतो के साथ ताजमहल पहुंचने का ऐलान किया है। उन्होंने 5 मई को हिंदूवादी लोगों के साथ साथ सनातनी लोगों एवं साधु-संतों से भी ताजमहल पहुंचने की अपील की है। जगत गुरु परमहंसाचार्य ने ऐलान किया है कि वह पांच मई को ताजमहल दौरे के दौरान उसके भीतर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा भी करेंगे। जगत गुरु परमहंसाचार्य ने ताजमहल के भीतर धर्म संसद करने की भी घोषणा की है।

उन्होंने कहा है कि वह आगामी 5 मई को ताजमहल के पश्चिमी गेट पर अपने सहयोगी साधु-संतों के साथ पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अपने एक अन्य सहयोगी के साथ ताजमहल पहुंचे जगत गुरु परमहंसाचार्य को वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भगवा वस्त्र पहनने की वजह से ताजमहल के भीतर घुसने से मना कर दिया था।

बाकायदा टिकट लेकर ताजमहल पर पहुंचे जगत गुरु परमहंसाचार्य स्वयं को भीतर जाने से रोकने को लेकर बुरी तरह से आहत हुए थे।

Tags:    

Similar News