दारोगा के पिता आटा कारोबारी की सिर में गोली मारकर हत्या
अपनी आटा चक्की कारखाने के बाहर बरामदे में सो रहे आटा कारोबारी की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी
लखनऊ। अपनी आटा चक्की कारखाने के बाहर बरामदे में सो रहे आटा कारोबारी की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों की गोली का शिकार हुए 62 वर्षीय आटा कारोबारी के बड़े बेटे द्रवेश अयोध्या पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आटा कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया है कि मंगलवार की देर रात माल थाना क्षेत्र के अटारी गांव निवासी तेज नारायण त्रिवेदी अपने आटा चक्की कारखाने के बाहर चारपाई बिछाकर बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान आटा चक्की में घुसे बदमाशों ने बरामदे में सो रहे आटा कारोबारी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। रात में गोली चलने की आवाज सुनकर आटा कारोबारी के परिजन व अन्य आसपास के लोग बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। लेकिन उस समय तक आटा कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाश मौके से भाग चुके थे। मामले की घटना तुरंत ही पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की गोली से घायल हुए आटा कारोबारी को सीएचसी ले गई। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन आटा कारोबारी को अपोलो हॉस्पिटल में ले गए। लेकिन उस समय तक आटा कारोबारी की मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया है कि आटा कारोबारी के छोटे बेटे प्रवेश ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉयड की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। माल थाना प्रभारी राम सिंह यादव के मुताबिक परिजनों ने किसी भी प्रकार की किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। घर में उनकी पत्नी व दो बेटे प्रवेश और सर्वेश ही रहते हैं जबकि बड़ा बेटा द्रवेश अयोध्या में दरोगा के पद पर तैनात है।