भारी भरकम पूर्व मंत्री ने इस दल से दिया इस्तीफा-जा सकते हैं अब यहां

भारी-भरकम मंत्री के अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

Update: 2022-01-14 09:37 GMT

हाथरस। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चल रही पार्टियों से इस्तीफा देने की बयार में शामिल होते हुए बसपा की मायावती सरकार में भारी-भरकम मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने वाले पूर्व भारी-भरकम मंत्री के अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार में भारी भरकम मंत्री के रूप में ऊर्जा मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय ने अपनी पार्टी से इस्तीफा देते हुए हाथी की सवारी करनी छोड़ दी है। वर्ष 2019 के दौरान बहुजन समाज पार्टी से निलंबित किए जा चुके पूर्व ऊर्जा मंत्री के अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की आशाएं लगाई जा रही है। राजनैतिक हलकों में अपनी पहुंच रखने वाले लोगों ने पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अब भाजपा में शामिल होकर हाथरस जनपद की सादाबाद विधानसभा सीट से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई है। पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने विधिवत रूप से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है।



 


Tags:    

Similar News