शासन ने फिर किए पीसीएस अफसरों के तबादले- इन्हें भेजा इधर से उधर
अब एक बार फिर से पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। चार अफसरों को स्थानांतरित करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।;
लखनऊ। शासन की ओर से अब एक बार फिर से पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। चार अफसरों को स्थानांतरित करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रशासनिक कामकाज को सुचारू बनाए रखने और उसे सुव्यवस्थित तरीके से जारी रखने के लिए पीसीएस संवर्ग अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शासन द्वारा 4 पीसीएस अफसरों को स्थानांतरित कर इधर से उधर भेजा गया है।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एटा के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह को अब आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन का विशेष सचिव बनाया गया है। औरैया की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान को हटाकर अब किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ की अपर निदेशक द्वितीय डॉ अलका वर्मा अब विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाई गई हैं। सिद्धार्थनगर के उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को यहां से हटाकर अब सहकारी चीनी मिल संघ एवं निगम लखनऊ में प्रधान प्रबंधक बनाकर भेजा गया है।
शासन की ओर से तबादला पाए सभी पीसीएस अफसरों को मौजूदा प्रभार छोड़कर उन्हें नए तैनाती स्थल पर पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।