पुआल से लबालब भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे किसान की मौत

भारी भरकम ट्राली के सड़क पर पलट जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को घंटों तक परेशानियों से जूझना पड़ा

Update: 2021-11-28 13:33 GMT

बागपत। अतिरिक्त कमाई के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली को पुआल से लबालब लादकर जा रहा किसान रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब जाने से मौत का शिकार बन गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी भरकम ट्राली के सड़क पर पलट जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को घंटों तक परेशानियों से जूझना पड़ा।

रविवार को हरियाणा से ट्रैक्टर ट्रॉली में लबालब पुआल लादकर जा रहा किसान जब बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने पहुंचा तो अधिक भार होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में पलट गई। जिससे ट्रैक्टर पर सवार 55 वर्षीय अधेड़ लीले पुत्र बुनियाद निवासी हर्रा की ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से मौत हो गई। जबकि चालक दिलशाद पुत्र अल्ताफ निवासी हर्रा पलटे ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए बिनौली स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार के लोगों ने उसका पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए मृतक का शव परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया जो शव को लेकर अपने घर चले गए। बीच सड़क में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से घंटों तक यातायात बाधित बना रहा। बाद में जेसीबी की सहायता से सड़क पर दूर तक बिखरी पुआल को हटाकर रास्ता सुचारु किया गया।



Tags:    

Similar News