अर्थव बताकर शादी रचाने वाला फैजल हुआ गिरफ्तार-पहले से पत्नी व बच्चा

पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में उसकी मुलाकात फैजल अहमद से हुई थी।

Update: 2022-09-04 14:24 GMT

लखनऊ। खुद को योगा टीचर होने के साथ हिंदू युवक अर्थव सिंह होना बताते हुए हिंदू युवती के साथ शादी रचाने वाले फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तथाकथित योगा टीचर की गिरफ्तारी उस समय हुई जब धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले फैजल की करतूत की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी।

राजधानी की चिनहट पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदू युवती के साथ शादी करने के लिए खुद को हिंदू युवक बताने वाले फैजल को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में उसकी मुलाकात फैजल अहमद से हुई थी। उस समय युवक ने खुद को योगा टीचर अर्थव सिंह होना बताते हुए विनीत खंड के एक जिम में युवती को ट्रेनर की नौकरी दी थी।

कुछ समय बाद जान पहचान होने पर उसने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। बाद में उसने युवती को अपनी मां से भी मिलवाया। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देते हुए पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने जानकीपुरम के आर्य समाज मंदिर में 15 मार्च 2022 को उसके साथ शादी रचा ली।

शादी रचाने के बाद युवक पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया बल्कि एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगा। इसी बीच युवती को पता चला कि वह मुस्लिम है और उसका नाम फैजल है। तथा वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है।

पूछे जाने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मुस्लिम है। इसके बाद फैजल ने युवती के ऊपर धर्म बदलने का दबाव बनाया। युवती ने जब इनकार किया तो उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और युवती को छोड़कर चला गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

Tags:    

Similar News