धमाके के साथ फटे ड्रम-काला धुआं छाया- दो गंभीर
ड्रम फटने से आबाद के शरीर में आग लग गई, जो खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए गली में भागने लगा।;
मेरठ। खुशहाल नगर में पेट्रोल के ड्रम एकाएक धमाके के साथ फट गये और आग की ऊंची-ऊंची लपटें आसमान में दिखाई देने लगीं। पूरा इलाका धुएं से ढंक गया। धुएं के बीच से भी आग की ही लपटें नजर आ रही थीं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के खुशहाल नगर में पेट्रोल और डीज़ल के अवैध गोदाम में भीषण आग लग गई। पेट्रोल व डीजल के ड्रम तेज धमाके के साथ फट गये। धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहल गये। पूरा इलाका धुएं की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि कई बार अवैध गोदाम के बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई थी, जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ा। इस हादसे में आबाद व एक अन्य के झुलसने की खबर हैं।
बताया जाता है कि ड्रम फटने से आबाद के शरीर में आग लग गई, जो खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए गली में भागने लगा। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसकी आग बुझायी और आबाद व एक अन्य को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। फायर ब्रिगेड ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग