पूर्व प्रमुख सचिव गृह के नाम से फर्जी आईडी बनाकर मांग रहा परिचितों से रूपये

साइबर ठग ने पूर्व प्रमुख सचिव सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके परिचितों से पैसों की मांग की है।

Update: 2021-11-26 09:17 GMT

लखनऊ। साइबर ठग आम आदमियों के साथ-साथ अफसरों की भी रूपयों के चक्कर में फर्जी आईडी बनाने लगे हैं। साइबर ठग ने पूर्व प्रमुख सचिव गृह एंव सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की फर्जी व्हाट्सअप प्रोफाइल बनाकर उनके परिचितों से पैसों की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत आईएएस अफसर आरएम श्रीवास्तव के परिचितों से साइबर ठग ने उनके नाम व्हाट्सअप प्रोफाइल बनाकर रूपये की डिमांड कर रहा है। इसकी जानकारी सेवानिवृत आईएएस अधिकारी को जब हुई, तब उनके रिश्तेदार की उनके पास कॉल आई।

बताया जा रहा है कि जिस नंबर से फर्जी व्हाट्सअप प्रोफाइल बनाई गई वह तमिलनाडु का नंबर है। इस नबंर को सर्विलांस पर लगाकर उसकी डिटेल खंगाली जा रही है। साइबर ठगने सेवानिवृत्त आईएएस से कहा कि मैं शहर से बाहर हूं और मुझे तुरंत कुछ पैसों की आवश्यक जरूरत है। इसके बाद साइबर ठग की साइबर सेल से शिकायत की गई है।



Tags:    

Similar News