IAS एवं PCS main Exam हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण योजना का निर्णय : रमापति शास्त्री

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण योजना ।

Update: 2020-05-06 00:34 GMT

लखनऊ राज्य सरकार द्वारा आईएएस एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण योजना का विस्तार करते हुए अन्य पिछड़ा एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को भी आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री  रमापति शास्त्री ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित 7 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में से 2 केन्द्रों जिसमें छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ एवं आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र अलीगंज लखनऊ में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ वर्ग हेतु स्थान पहले से ही निर्धारित है। शेष आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र हापुड़, डॉ बीआर आम्बेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र आगरा, डॉ बीआर आम्बेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र अलीगढ़, संत रविदास आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र वाराणसी एवं न्यायिक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र प्रयागराज में राज्य सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु स्थान निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

 शास्त्री ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट कोटि के कोचिंग केन्द्रों के माध्यम से आईएएस/पीसीएस मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण योजना का लाभ शासनादेश दिनांक 13 मार्च 2008 द्वारा अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रदान किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News