ठेका कर्मियों ने प्रदर्शन कर EO को दी आत्मदाह की चेतावनी
जनपद की समधन नगर पंचायत में वेतन ने मिलने पर ईओ के विरूद्ध प्रदर्शन किया और चेतवानी भी दी;
कन्नौज। जनपद की समधन नगर पंचायत में वेतन ने मिलने पर ईओ के विरूद्ध प्रदर्शन किया और चेतवानी भी दी।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के गुरसहायगंज के समधन नगर पंचायत में ठेका कर्मियों ने वेतन ने मिलने पर ईओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने आत्मदाह कीि धमकी भी दी।