पेडल रिक्शा में सवार हुई कमिश्नर ने देखा तंग गलियों का हाल- पब्लिक की.
पेडल रिक्शा में सवार हुई मंडलायुक्त ने महानगर की तंग गलियों में घूमते हुए पब्लिक की समस्याओं को बहुत ही करीब से देखा।;
मेरठ। पेडल रिक्शा में सवार हुई मंडलायुक्त ने महानगर की तंग गलियों में घूमते हुए वहां रहने वाली पब्लिक की समस्याओं को बहुत ही करीब से देखा। आईएएस अफसर को रिक्शा में सवार देख लोग बुरी तरह से दंग रह गए।
शुक्रवार को मेरठ मंडलायुक्त आईएएस सेल्वा कुमारी जे पेडल रिक्शा में सवार होकर महानगर की तंग गलियों का जायजा लेने के लिए निकली। रिक्शा चालक के साथ तंग गलियों से गुजर रही मंडलायुक्त ने वहां पर रहने वाली पब्लिक की समस्याओं को बहुत ही करीब से देखा। मंडलायुक्त द्वारा शुक्रवार को किए गए महानगर की तंग गलियों के दौरे की मुख्य बात यह रही है कि इस सेल्वा कुमारी जे ने पेडल रिक्शा से सफर करने में कोई गुरेज नहीं किया। बल्कि यात्रा के दौरान खुशी का इजहार करते हुए पब्लिक की समस्याओं को करीब से देखा।
एक आईएएस अफसर को पेडल रिक्शा में यात्रा करते देख एकबारगी तो किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब पेडल रिक्शा में सवार मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने पब्लिक से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तो उन्होंने आईएएस अफसर की इस कार्य प्रणाली की जमकर प्रशासन की। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने पेडल रिक्शा में सवार होकर महानगर की तंग गलियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को यह संदेश दिया है कि जन समस्याओं के निवारण के लिए तैनात किए गए अफसर भी शहर की गलियों का जायजा लेते हुए पब्लिक की समस्याओं को दूर करने की बाबत दिलचस्पी ले। मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली आईएएस सेल्वा कुमारी जे पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी रहते समय भैंसा बुग्गी में सवार होकर अपने आवास पर पहुंची थी।