मंदिर में निकला सांप पकड़कर करने लगा डांस-थोडी देर में चली गई जान

शरीर में जहर फैल जाने तक युवक को इस बात का पता ही नहीं चला। थोड़ी ही देर में जहर चढ़ने से युवक की जान चली गई।

Update: 2021-09-01 07:47 GMT

हापुड। मंदिर में निकले सांप को पकड़ने के बाद युवक ने डांस करते हुए करतब दिखाने शुरू कर दिए। इसी दौरान सांप ने युवक के शरीर में डंक मार दिया। लेकिन शरीर में जहर फैल जाने तक युवक को इस बात का पता ही नहीं चला। थोड़ी ही देर में जहर चढ़ने से युवक की जान चली गई।

मिले घटनाक्रम के मुताबिक हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के असोडा गांव में स्थित मंदिर के भीतर सांप निकल आया। गांव वालों के माध्यम से इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गांव के ही देवेंद्र ने सांप को साहस दिखाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान देवेंद्र ने पकड़े गए सांप को हाथ में लेकर डांस करना शुरू कर दिया। नृत्य करते हुए वह सांप के साथ करतब दिखाने लगा। इसी बीच जहरीले सांप ने देवेंद्र को डंस लिया। देवेंद्र डांस करने और करतब दिखाने में इतना खो गया था कि उसे इस बात का पता ही नहीं चला कि उसके शरीर में सांप ने डंक मार लिया है। कुछ ही देर में जहरीले सांप का जहर शरीर में चढ़ने से देवेंद्र की मौत हो गई। युवक की मौत होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पहुंचे परिजनों ने देवेंद्र का घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देवेंद्र के इस तरह जान गवाने को लेकर लोग काफी अफसोस जता रहे हैं और कह रहे हैं कि उसे सांप के साथ इस तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए थी।


 

Tags:    

Similar News