नीलगाय की वजह से नहर के पानी में समा गई कार-महिला की मौत
भाजपा नेता के भाई की कार अचानक से सामने आई नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।;
मुजफ्फरनगर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद पत्नी के साथ घर लौट रहे भाजपा नेता के भाई की कार अचानक से सामने आई नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार में सवार महिला के पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई है। मृतका के पति व भाजपा नेता के भाई को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की सवेरे जनपद मुजफ्फरनगर के नगला राई निवासी भाजपा नेता संजय धीमान के छोटे भाई सचिन धीमान अपनी 35 वर्षीय पत्नी टीना के साथ कार में सवार होकर शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे। चरथावल की ओर से शादी समारोह से लौटते वक्त सवेरे के समय चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा क्षेत्र में पहुंचते ही नहर के पुल के समीप अचानक से सामने आई नीलगाय से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे का उस समय पता चला, जब शनिवार की सवेरे खेती-बाड़ी के सिलसिले में लोग अपने घरों से जंगल की तरफ निकले नहर में समाई कार को देखकर ग्रामीण मौके पर ही जमा हो गए। इसी बीच मामले की जानकारी पर काफी लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के भीतर फंसे सचिन धीमान और उनकी पत्नी टीना को नहर से निकाला। दोनों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने टीना को मृत घोषित कर दिया। उधर गंभीर रूप से घायल हुए सचिन धीमान की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।