बैरिकेडिंग नहीं हटाने पर भड़के भाजपा सांसद- लगाई फटकार

यह वीडियो उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से सांसद आर.के पटेल अपने काफिले को लेकर कहीं जा रहे थे

Update: 2021-11-04 09:36 GMT

लखनऊ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से सांसद आर.के पटेल अपने काफिले को लेकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बैरिकेडिंग हटाने को लेकर टीआई को फटकार लगाई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बांदा से भाजपा के सांसद आर.के पटेल कह रहे हैं कि मुझे नहीं जाना। मैं बुला रहा हूं इधर आओ टीआई साहब। मेरा गनर गया बुलाने की आपको एमपी बांदा बुला रहा है और तुम कह रहे हैं मेरे ठेंगे से। वहीं टीआई एमपी आर.के पटेल से क्षमा मांग रहे है, तो एमपी आर.के पटेल कह रहे हैं कि क्षमा की बात नहीं है यार। उन्होंने कहा कि मेरे यूपी के मंत्री यहां रह रहे हैं। वीडियो में भाजपा के एमपी टीआई पर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।





Tags:    

Similar News