तेज रफ्तार मैजिक से कुचलकर अधिवक्ता की मौत, कई घायल
हादसे के बाद अधिवक्ता को कुचलने वाली मैजिक भी सड़क पर पलट गई
बिजनौर। काम धंधा निपटाने के बाद पैदल ही घर लौट रहे अधिवक्ता को सामने से आ रही टाटा मैजिक ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसे के बाद अधिवक्ता को कुचलने वाली मैजिक भी सड़क पर पलट गई। जिससे हादसे में अधिवक्ता की मौत हो गई और मैजिक में सवार 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मैजिक चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद के गांव स्याऊ निवासी अधिवक्ता हनी चौहान पुत्र योगेंद्र बिजनौर मार्ग से होते हुए पैदल ही अपने घर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा टाटा मैजिक अनियंत्रित हो गया और वह सड़क पर जा रहे अधिवक्ता को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित हुआ मैजिक भी सड़क पर पलटा खा गया। मैजिक के भीतर बैठे तीन लोग घायल हो गए। घायलों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। इसी बीच गाड़ी का चालक मैजिक से कूदकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अधिवक्ता के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मैजिक पलटने से घायल हुए 3 लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है।