कैबिनेट मंत्री समेत बीजेपी के 4 नए एमएलसी ने ली शपथ
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों मनोनीत किए गए चार एमएलसी को आज शपथ दिलाई गई। राजधानी के विधान भवन के राज ऋषि पुरुषोत्तम टंडन हॉल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के हाथों बीजेपी के चारों नए एमएलसी ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे।
बुधवार को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पिछले दिनों मनोनीत किए गए चार नये एमएलसी को शपथ ग्रहण कराई गई। विधान भवन के राज ऋषि पुरुषोत्तम टंडन हॉल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति के बीच आयोजित किए गए कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी के नए एमएलसी को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण करने वालों में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, संजय निषाद, चौधरी वीरेंद्र सिंह और गोपाल अंजान भुर्जी शामिल रहे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की ओर से पिछले महीने पार्टी के ऐसे 4 कार्यकर्ताओं के नाम विधान परिषद सदस्य के लिए चुने गए थे, जिनके सहारे आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को चौतरफा साधने में मदद मिल सके। अलग-अलग समीकरणों के मुताबिक पार्टी की नीतियों के माफिक खरे उतर रहे शामली जनपद के चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, गोपाल अंजान भुर्जी, जितिन प्रसाद और संजय निषाद को बीजेपी की ओर से एमएलसी मनोनीत किया गया है। ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जितिन प्रसाद को एमएलसी बनाते हुए प्रदेश के योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई है। दूसरी तरफ पहले माना जा रहा था कि एमएलसी की शपथ लेने वाले संजय निषाद का भी मंत्री बनना तय है लेकिन अंततः फैसला उन्हें एमएलसी बनाने पर ही हुआ।