माफिया मुख्तार के करीबी 25 हजार के इनामी का मकान हुआ कुर्क

गोली मारकर हत्या करने के आरोपी 25000 रूपये के फरार इनामी मुख्तार के करीबी का मकान पुलिस ने कुर्क कर लिया है;

Update: 2022-03-16 12:13 GMT

लखनऊ। रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी 25000 रूपये के फरार इनामी मुख्तार के करीबी का मकान पुलिस ने कुर्क कर लिया है। घर के सामान की लिस्ट बनाकर पुलिस द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए घर के सभी कमरों में अपना ताला डाल दिया है। पुलिस द्वारा माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी बदमाश के खिलाफ की गई इस कार्यवाही से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

बुधवार को आलमबाग थाना पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया के घर की कुर्की कर ली गई है। पुलिस ने घर के सामान की सूची बनाते हुए कुर्की की कार्रवाई की और कमरों में अपना ताला डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर को आलमबाग चंद्रनगर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह रोमी को जुगनू वालिया और उसके साथियों ने गोली मार दी थी। पुलिस ने साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि जुगनू अभी तक फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके ऊपर 25000 रूपये का इनाम घोषित कर रखा है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को हुई कुर्की की प्रक्रिया के दौरान वीडियो एवं फोटोग्राफी भी कराई गई है। जिससे बाद में आरोपी कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं कर सके, कुर्की की यह कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई है।

Tags:    

Similar News