25और 26 अक्टूबर को गोण्डा कौशाम्बी जिलों का भ्रमण करेंगे : पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर

पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभागों के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करेंगे

Update: 2017-10-24 13:41 GMT
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर कल 25 अक्टूबर को कौशाम्बी जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिले के मूरतगंज स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभागों के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान ओम प्रकाश राजभर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।
आगामी 26 अक्टूबर को पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री गोण्डा जिले के अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति सम्बन्धी समीक्षा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ करेंगे। इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर गोण्डा जिले के इटियाथोक के पूरे मुसद्दी गांव में एक जन सभा को भी सम्बोधित करेंगे।

Similar News