गैरकानूनी रूप से चलते पाये गये 18 मदरसे- इतने कसौटी पर उतरे खरे

राज्य सरकार के निर्देश पर कराये गये मदरसों के सर्वेक्षण में 18 मदरसे गैरकानूनी तरीके से संचालित होते पाये गये हैं।

Update: 2022-10-16 15:06 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर कराये गये मदरसों के सर्वेक्षण में 18 मदरसे गैरकानूनी तरीके से संचालित होते पाये गये हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मंडार ने बताया कि जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देश पर 03 सदस्य समिति द्वारा 12 बिंदुओं पर मदरसों की जांच की गई। इस दौरान जिले के 85 मदरसे कानून के मानकों की कसौटी पर खरे उतरे। इनके पंजीकरण और मान्यता, दोनों सही मिले हैं। इनमें 11 मदरसे अनुदानित है।

सर्वेक्षण में पाया गया कि जिले में 18 मदरसे गैरकानूनी रूप से संचालित किये जा रहे हैं। इन मदरसों का न तो पंजीकरण कराया गया था, ना ही जांच के लिये मांगे गये दस्तावेज उपलब्ध कराये गये। यहां तक कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पास अवैध रूप से संचालित इन मदरसों की सूची भी नहीं है। अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित 18 मदरसों की रिपोर्ट 25 अक्टूबर के पश्चात शासन को भेज दी जायेगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News