बुलडोजर चलाकर माफिया के हलक से निकाली 12 बीघा जमीन

अवैध रूप से किये गये कब्जे पर बुलडोजर चलने से भू माफियाओं में चौतरफा हड़कंप मचा रहा।

Update: 2022-06-23 11:23 GMT

शामली। भूमाफिया द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाते हुए प्रशासन ने माफिया के हलक के भीतर से तकरीबन 12 बीघा भूमि बाहर निकाल ली है। अवैध रूप से किये गये कब्जे पर बुलडोजर चलने से भू माफियाओं में चौतरफा हड़कंप मचा रहा।

बृहस्पतिवार को थानाभवन नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पुलिस बल को साथ लेकर चरथावल तिराहे के पास स्थित कब्रिस्तान पर पहुंची। जहां कुछ लोगों ने पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। नगर पंचायत की ओर से कई बार नोटिस देकर अतिक्रमणकारियों को अपना कब्जा हटाने के लिए कहा भी गया था, लेकिन फिर भी भू माफियाओं द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर अपना कब्जा नहीं हटाया गया।

बृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता अपने साथ पुलिस बल को साथ लेकर बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण को हटवाने के लिए मौके पर पहुंची। मौके पर बुलडोजर को आया हुआ देखकर अतिक्रमणकारियों में चौतरफा हड़कंप मच गया। बुलडोजर की सहायता से अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया है।

अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने कहा है कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी जमीन को मुक्त कराने का अभियान आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News