मुज़फ्फरनगर पुलिस ने 120 घंटे में किया प्राची मर्डर मिस्ट्री का खुलासा , हत्यारों का एनकाउंटर, तीन अरेस्ट
इस जघन्य हत्याकांड के बाद एसएसपी अनंतदेव भी वापस लौट आये और इस मर्डर मिस्ट्री को वर्कआउट करने में जुट गये हालांकि जिस तरह से ह्त्या को अंजाम दिया गया था उससे पुलिस हलके में भी चर्चा थी इस मिस्ट्री का कैसे खुलासा हो पायेगा लेकिन एसएसपी अनंतदेव का एसटीएफ में लम्बे समय तक काम करने का अनुभव काम आया जिसका नतीजा निकला की इस मर्डर का खुलासा हुआ और तीन बदमाश पुलिस एनकाउंटर के बाद पुलिस की गोली से घायल होकर पकडे गये;
0