विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने भूतपूर्व सैनिकों के परिवार को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार देश की सीमा पर शहीद होने वाले शहीद परिवार के साथ है और समय आने पर उनके परिवारों के लिए जो भी किया जा सकता है, राज्य सरकार हर सम्भव मदद करेगी।

Update: 2019-01-17 14:29 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री  ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार देश की सीमा पर शहीद होने वाले शहीद परिवार के साथ है और समय आने पर उनके परिवारों के लिए जो भी किया जा सकता है, राज्य सरकार हर सम्भव मदद करेगी।

विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक आज जनपद रायबरेली के जिला पंचायत सभागार में भूतपूर्व सैनिकों के परिवार को सम्मानित किये जाने के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की बलि देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और उसी क्रम में आज सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित किया जा रहा है।

विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारे देश के सैनिक सीमा पर अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की सेवा करते है। उन्होंने शहीदों के आश्रितों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके सुख-दुःख में हमेशा खड़ी रहेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रायबरेली ने शहीद परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि जिला प्रशासन के स्तर से जो भी सम्भव होगा वह शहीद परिवार के लिए किया जायेगा।

इस अवसर पर बछरावां के विधायक  राम नरेश रावत, एम0एल0सी0  दिनेश प्रताप सिंह तथा जिला प्रशासन  अवधेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Similar News