अगर ऐसा हुआ तो मुज़फ्फरनगर शहर की सड़कों पर नही दिखेगा कूड़ा

मुज़फ्फरनगर के कलेक्टर राजीव शर्मा हमेशा जनपद के विकास एंव जनसुविधाओं को कैसे बेहतर किया जाए के लिए प्रयासरत रहते है इसी कड़ी में अब अगर उनकी योजना परवान चढ़ी तो राजस्थान के कुछ शहरों की तरह मुज़फ्फरनगर में भी अब कूड़ा सड़को पर बिखरा हुआ नही दिखेगा,

Update: 2019-01-11 07:06 GMT

मुज़फ्फरनगर।      मुज़फ्फरनगर के कलेक्टर राजीव शर्मा हमेशा जनपद के विकास एंव जनसुविधाओं को कैसे बेहतर किया जाए के लिए प्रयासरत रहते है इसी कड़ी में अब अगर उनकी योजना परवान चढ़ी तो राजस्थान के कुछ शहरों की तरह मुज़फ्फरनगर में भी अब कूड़ा सड़को पर बिखरा हुआ नही दिखेगा, वजह कलेक्टर राजीव शर्मा ने राजस्थान के शहरों में कूड़ा सड़क के बदले डस्टबिन में डालने की योजना को साकार करने वाली जन जागृति फाऊंडेशन से संपर्क किया है। अजमेर सहित कई शहरों में कूड़ा डस्टबिन के जरिये कूड़ाघरो पर डस्टबिन लगाकर उनका सौन्दर्यकरण करने वाली इस संस्था से जुड़े लोग रात डीएम राजीव शर्मा से मिले और अपनी प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण करने के बाद शहर के कई स्थानों जहां कूड़ा डालता है का निरीक्षण कर ऐसे डस्टबिन लगाने की योजना को परवान चढ़ाने की शुरुआत की गई है। गौरतलब है कि यह डस्टबिन जमीन के अंदर लगेगी इसका कुछ हिस्सा बाहर की तरफ होगा। यह 4*4 फुट  साइज़ की होगी जिसमें डेढ़ टन कूड़ा इकट्ठा किया जा सकता है इसके भरने के बाद जेसीबी मशीन से इस डस्टबिन के अंदर से कूड़ा बाहर निकाल कर कूड़ा गाड़ी से ले जाया सकेगा अगर किसी जगह पर कूडा अधिक मात्रा में इकट्ठा होता है तो ऐसे स्थानों पर दो डस्टबिन लगाई जाएंगी इस डस्टबिन के लगने वाली जगह के आसपास का सौन्दर्य करण किया जाएगा अगर जिलाधिकारी राजीव शर्मा की यह योजना परवान चढ़ी तो मुज़फ्फरनगर शहर में अब कूड़ा सड़क पर दिखाई नही देगा तथा आम जनता को कूड़ाघरो के आसपास साफ सफाई दिखाई देगी।

Similar News