अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए लक्ष्य को पूरा करें - मंत्री मुकुट बिहारी
उत्तर प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा 04 लाख वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित हैं। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्ष लगाये जाने के निर्देश सभी सहकारी समितियों एवं शीर्ष संस्थाओं तथा विभागीय अधिकारियों को दिये गये है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा 04 लाख वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित हैं। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्ष लगाये जाने के निर्देश सभी सहकारी समितियों एवं शीर्ष संस्थाओं तथा विभागीय अधिकारियों को दिये गये है।
यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने देते हुए बताया कि विभागीय अधिकारी व सभी सहकारी संस्थाओं एवं सहकारी समितियों को निर्देश दिये गये है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए लक्ष्य को अवश्य पूरा करे, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हे कि सभी संस्थाओं के कर्मचारी व अधिकारी एक-एक वृक्ष अवश्य लगाये। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी संस्थायें व सहकारी समितियां में जहाॅ भी खाली जमीन है वहाॅ वृक्षारोपण अवश्य करते हुए लक्ष्य को पूरा किया जाये तथा यह भी ध्यान रखा जाये कि जो पेड़ लगाये जाये, उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाये।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये।