समस्त आवेदित हज यात्री हज यात्रा पर जा सकें प्रदेश सरकार प्रयासरत -लक्ष्मी नारायण चौधरी
उत्तर प्रदेश सरकार हज-2019 में जाने वाले यात्रियों की सफल हज यात्रा हेतु पूर्णतया कटिबद्ध है एवं बेहतर व्यवस्थाओं के माध्यम से उनकी हज यात्रा को सुगम बनाने का निरन्तर प्रयास कर रही है। प्रदेश के 64 जिलों में आवेदनों की संख्या आवंटित कोटे से कम अथवा बराबर होने के कारण इन जिलों के सभी यात्रियों को कुर्रा (लाटरी) के बिना ही सफल घोषित कर दिया गया है। लखनऊ सहित शेष 10 जनपदों में आज कुर्रा द्वारा हज यात्रियों का चयन किया जा रहा है।
0