चित्रगुप्त संग सड़क पर उतरे यमराज ने चाईनीज मांजे को बताया काल और..
धर्म नगरी हरिद्वार की सड़कों पर चित्रगुप्त के साथ यमराज चाइनीज मांझा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए हैं।;
हरिद्वार। पतंग उड़ाने के शौक के चलते चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से रोजाना हो रही जान जाने की घटनाओं से चिंतित यमराज ने चित्रगुप्त के साथ धर्म नगरी की सड़कों पर उतरते हुए आम जनमानस से चाइनीज मांझे से दूर रहने का आह्वान किया और कोतवाली पहुंचकर चाइनीज मांझे का निर्माण और बिक्री करने वालों की धरपकड़ की मांग उठाई।
सोमवार को धर्म नगरी हरिद्वार की सड़कों पर चित्रगुप्त के साथ यमराज चाइनीज मांझा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए हैं। चाइनीज मांझा की चपेट में आकर आए दिन हो रही मौत की घटनाओं से चिंतित मेरठ के कलाकार प्रशांत शर्मा ने अपने सहयोगी के साथ तीर्थ नगरी पहुंचकर चाइनीज मांझा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया और बताया कि पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझा का इस्तेमाल किए जाने की वजह से सड़क पर चल रहे लोगों के साथ अनेक खतरनाक हादसे हो जाते हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि आए दिन सुनने में आ रहा है कि चाइनीज मांझा की चपेट में आकर सड़क पर चल रहे अमुक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाद में यमराज ने चित्रगुप्त के साथ कोतवाली पहुंचकर प्रशासन के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमें चाइनीज मांजे की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक की मांग उठाई गई है।