वर्ल्ड बैंक पर भी भारतीयों का कब्जा- अजय सिंह बांगा होंगे चीफ

भारतीय मूल के अजय सिंह बांगा अब वर्ल्ड बैंक के नए चीफ होंगे।

Update: 2023-02-24 10:30 GMT

नई दिल्ली। दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले भारतीय के हाथों में अब वर्ल्ड बैंक की कमान भी आ गई है। भारतीय मूल के अजय सिंह बांगा अब वर्ल्ड बैंक के नए चीफ होंगे।

शुक्रवार को भारतीय लोगों को गौरवान्वित करने वाली खबर के मुताबिक मास्टर कार्ड के पूर्व सीईओ अजय सिंह बांगा को अब वर्ल्ड बैंक का नया चीफ बनाया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने बृहस्पतिवार को अजय सिंह बांगा को वर्ल्ड बैंक का नया चीफ नियुक्त करने की घोषणा की है।

वर्ल्ड बैंक के चीफ के पद पर नियुक्त होने वाले अजय सिंह बांगा भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं, जिनकी वर्ल्ड बैंक के चीफ के रूप में नियुक्ति की गई है। अजय सिंह बांगा अभी तक प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट का कार्यभार संभाल रहे हैं।

Tags:    

Similar News