ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पलटा कंटेनर पुलिस चौकी में घुसा

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि चौकी पर मौजूद पुलिस वाले बाल बाल बच गए हैं।

Update: 2024-04-29 11:52 GMT

मथुरा। नियमों के विपरीत डीजल बचाने के चक्कर में उलटी दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ कंटेनर सड़क पर पलटने के बाद घिसटते हुए पुलिस चौकी के भीतर जाग घुसा। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि चौकी पर मौजूद पुलिस वाले बाल बाल बच गए हैं।

सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मथुरा में आगरा-मथुरा हाईवे पर उलटी दिशा से ट्रैक्टर ट्रॉली फर्राटा भरते हुए अपनी मंजिल की तरफ जा रही थी। थोड़ा सा डीजल बचाने के चक्कर में उलटी दिशा में ट्रैक्टर ट्राली को लेकर दौड़ रहे ड्राइवर को बचाने की कोशिश में सामने से आ रहा कंटेनर अपना संतुलन को बैठा और वह बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया।

सड़क पर पलटा कंटेनर घिसटता हुआ पुलिस चौकी के भीतर जाग घुसा। यह घटना आगरा मथुरा हाईवे पर पोरी गांव के समीप स्थित थाना फरह के रेप पूराजाट इलाके में हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी इस हादसे में बाल बाल बच गए हैं। हादसे के बाद चौकी की बिल्डिंग में दरारें पड़ गई है और पुलिस की एक जीप पलटे कंटेनर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है।

Tags:    

Similar News