ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर मौत
हादसे में दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे एवं दोनों की मौके पर मौत हो गई।;
मनेंद्रगढ़ I छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर शनिवार देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर भेजा। घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की है। हादसा एमसीबी जिले की कलेक्टोरेट से करीब 500 मीटर दूर चैनपुर में हुआ।
जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ के नाला पार निवासी फिरोज अंसारी अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैनपुर के पास बाइक को ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे एवं दोनों की मौके पर मौत हो गई।