जम्मू से निकले दो संदिग्ध- विस्फोटक भी साथ- दिल्ली पंजाब में हाई अलर्ट

इसी के चलते राजधानी दिल्ली एवं पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।;

Update: 2024-08-14 11:11 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी राजधानी दिल्ली अथवा उसके आसपास के इलाकों में आत्मघाती हमला करने के इरादे से जम्मू से निकले हैं, जिनके पास विस्फोटक होने की सुरक्षा एजेंसी को जानकारी मिली है। इसके चलते स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली एवं पंजाब में हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली एवं पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक देश की खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी दिल्ली अथवा उसके आसपास के इलाके में आत्मघाती हमला करने की फिराक में है।

इसके चलते देश की राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। उग्रवादियों के बीच हुई बातचीत के आधार पर खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट में पता चला है कि जरूरी नहीं है कि आतंकियों द्वारा यह आत्मघाती हमला स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही किया जाए।

ऐसा इसलिए क्योंकि उस दिन भारी सुरक्षा व्यवस्था हर जगह मौजूद रहती है, लेकिन एक या दो दिन बाद आतंकी अपने इरादों को अंजाम दे सकते हैं। इसी के चलते राजधानी दिल्ली एवं पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News