BJP की हार पर अयोध्यावासियों को गाली बकने वाले दो गालीबाज गिरफ्तार

बीजेपी को हार मिली है उनमें सबसे अधिक चर्चा राज्य की फैजाबाद लोकसभा सीट को लेकर हो रही है।

Update: 2024-06-07 11:25 GMT

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के परिणामों में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद अयोध्या वासियों को पानी पी पीकर कोसते हुए गालियां बकने वाले दो गालीबाज कंटेंट क्रिएटर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दो लोगों की गिरफ्तारी होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कहते हुए अयोध्या वालों को बुरा भला कहने वाले अब गधे के सींग की तरह सोशल मीडिया से गायब हो गए हैं।

लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में ही लगा है। राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से जिन लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी को हार मिली है उनमें सबसे अधिक चर्चा राज्य की फैजाबाद लोकसभा सीट को लेकर हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी को फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार अयोध्या वासियों को ट्रोल करते हुए उन्हें बुरा भला कह रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने अयोध्या वासियों को गाली देने के आरोप में एक कंटेंट क्रिएटर को गिरफ्तार किया है। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए दक्ष चौधरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अयोध्या के वोटरों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नीयत से अरेस्ट किए गए दक्ष चौधरी ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके चलते ऑनलाइन कपड़े का कारोबार करने वाले दक्ष चौधरी के दोस्त अनु चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों का कहना है कि वह राजधानी दिल्ली में चार गौशालाएं संचालित करते हैं। दक्ष के इंस्टाग्राम पर जहां साथ 4 लाख फॉलोअर्स है वहीं अनु चौधरी भी तकरीबन बारह हजार फॉलोअर्स लेकर घूम रहा है।

Tags:    

Similar News